उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा, डीएम ने कहा लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार होंगे अधिकारी

सचिन पाण्डेय


उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा विकास भवन सभागार में जनपद में कराए जा रहे 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान डीएम ने जल निगम ग्रामीण/शहरी, लोक निर्माण विभाग, यूपीएससीएल, सीएनडीएस, पर्यटन, आवास विकास आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि रू0 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्धता तथा गुणवत्ता के साथ कराए जाएं। जनपद में निर्माणाधीन अधूरे कार्य, जो धनाभाव के कारण रूके हुए हैं, उनके सम्बन्ध मे शासन से पत्राचार कर धन आवंटित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय के अन्दर पूरे कराए जाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको तुरन्त हैण्डओवर कराने की प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, सीवीओ डा0 अनिल पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड शारदा नहर शैलेष कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button