सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जनपद के हसनगंज कोतवाली के पचगहना गांव में विवाहित महिला का शव फंदे से लटकता मिला। बेटी की मौत की खबर सुन कर पहुंचे पिता ने बेटी के शव को देख कर जताई हत्या की आशंका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आपको बताते चले पचगहना गांव में विवाहिता पूजा 20 वर्षीय पत्नी शिवतार पुत्र स्व. कुंवर बहादुर का शव घर की छत में बनी कोठरी में फंदे से लटका मिला। पूजा के पिता बच्चा सिंह को जब बेटी की मौत की जानकारी मिलि तो पिता ने मौके पे पहुंच कर शव को देखा, मृतका के पैर ज़मीन से छूता देख कर पिता ने हत्या की आशंका जाहिर करी।
पिता ने लगाए आरोप – पिता ने बताया कि उसने इकलौती बेटी पूजा की शादी 6 दिसंबर को 2021 को शिवतार से हुई थी और बेटी की शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था। शिवतार शटरिंग का काम करता है। और शराब पीकर बेटी से रोज मारपीट करता रहता था।
पुलिस ने मामला विवाहिता की मौत से जुड़ा देख प्रशासनिक अफसरों को सूचना दी।
तहसीलदार जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा। जहां सीएचसी औरास के चिकित्सक अनुराग सिंह व फतेहपुर चौरासी सीएचसी के मनोज गौतम ने पैनल से पोस्टमार्टम किया।