लखनऊ

इमाम जैतीपुर हाफिज तहसीन खान ने कुर्बानी को लेकर मुसलमानों से की अपील

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

उन्नाव जैतीपुर इमाम तहसीन खान ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर अपील करते हुए कहा सभी मुस्लमानाने अहले सुन्नत से हमारी गुजारिश है कि कोई भी कुर्बानी के जानवर का कुर्बानी के वक्त का किसी भी तरह का फोटो वीडियो सेल्फी व्हाटएप पर फेसबुक पर इंस्ट्राग्राम पर या अन्य किसी सोशल साइट्स पर हरगिज न वायरल करें कुर्बानी देते वक्त संभव प्रयास करें की खुले में न हो कुर्बानी की खाल शेष बचे हुए अवशेष बाहर न फेकें किसी महफूज जगह पर दफन कर दें किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न करें इस्लाम धर्म आपसी भाई चारे मिशाल है ।आपकी वजह से किसी की आस्था को ठेस पहुंचे और किसी को आपकी वजह से तकलीफ न हो मजहबे इस्लाम हमे आप सभी को अमन का पैगाम देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button