संवाददाता इरफान कुरैशी।।
(मध्य) क्षेत्र के थाना कैसरबाग पुलिस ने, आरोपी तुषार सोनकर निवासी 116 236 ताराचंद शीशी बोतल वाली गली, लखनऊ जो थाना स्थानीय का प्रचलित दूराचार्य, हिस्ट्रीशीटर, है एवं अवैध गांजा बेचने का कार्य करता है, मुखबिर की सूचना पर, दबिश देकर आरोपी तुषार सोनकर उपरोक्त को 11 किलो अवैध गांजे व, एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया,
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना कैसरबाग प्रभारी निरीक्षक, रामेन्द्र तिवारी नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है,