संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।अभियान के तहत आज जिस-जिस ज़ोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:-
ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत आर्य समाज मन्दिर मोड के पास एलोरा हेयर कटिंग एवं एक टेन्ट हाउस के मालिक द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर तोड़ दिया गया है। उक्त अभियान जोनल अधिकारी – 1, दिव्यांशु पाण्डेय के नेतृत्व में कर अधीक्षक, बनारसी दास, ओम प्रकाश सिंह द्वारा राजस्व निरीक्षक श्री राजा भैय्या, श्री धनवीर सिंह, राजेश पाण्डेय, प्रवर्तन दल व प्रर्वतन विभाग ( 296 ) टीम के सहयोग से चलाया गया।
ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाजीपुरम में गोल चौराहे से सेंट जेम्स स्कूल होते हुए बदनाम लड्डू तक अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 33 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटायें गये। उक्त अभियान जोनल अधिकारी नन्द किशोर की अध्यक्षता में कर अधीक्षक सुनील त्रिपाठी, श्री सुरेन्द्र सिंह, एवं 296 की टीम के सहयोग से चलाया गया।
ज़ोन-3-क्षेत्रान्तर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहा से गुरू गोविन्द सिंह स्टेडियम (स्पोर्ट कॉलेज) तक बायीं पटरी का अतिक्रमण हटाया गया जिसमे 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में सभाजीत सिंह कर अधीक्षक, उर्मेन्द्र कुमार – राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम के सहयोग से चलाया गया।
ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत चिनहट तिराहा से हाईकोर्ट, गोमती – नगर विस्तार सेक्टर-04 व बी०बी०डी० के सामने अयोध्या मार्ग के दाये पटरी पर सर्विस लेन व उसके आस-पास रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 8 ठेले, 6 खुमचा, 03 काउण्टर, व अन्य समान को जब्त किया गया। साथ ही शमन शुल्क के रूप में रूपये 2000/- का जुर्माना भी वसूल किया गया। उक्त अभियान आकाश कुमार जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में चलाया गया अभियान के दौरान विजय शंकर, कर अधीक्षक, आशीष कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक, 296 की टीम व अन्य स्टाप एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया ।
ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत बुद्धेश्वर चौराहे फ्लाई ओवरएवं दुबग्गा चौराहे एवं उसके आस-पास तक दोनो पट्टिया पर पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें 05 ठेले 02 गुमटी, 01 लकड़ी की गुमटी गुमटी जुग्गी झोपडियो का हटवाते हुय अभियान चलाया गया। साथ ही यूजर चार्ज के रूप में रू0 6.200/- अतिक्रमणकारियों से वसूल किया गया।
उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी नन्दकिशोर जोन-6 के नेतृत्व में नगर अभियन्ता जोन-6, जेंड0एस0ओ0-6, कर अधीक्षक, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, एस०एफ०आई जोन-6, राजस्व निरीक्षक जोन-6 एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।
ज़ोन-7-क्षेत्रान्तर्गत मुशीपुलिया चौराहा एवं आस-पास अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 100 अस्थाई अतिक्रमण में ठेला / ठेलिया, गुमटी को हटवाया गया।साथ ही अम्बेडकर चौराहा चौकी क्षेत्र तकरोही थाना इन्दिरा नगर अन्तर्गत चलाये गये अभियान में 02 ठेलिया, 01 काउन्टर जब्त किया गया तथा 15 टट्टर को ध्वस्त किया गया एवं 50 अवैध प्रचार सामग्री को हटाया गया। तदक्रम में के०के० पैलेस से विकास नगर मोड़ तक चलाये गये अभियान में 05 ट्टटर 01 गुमटी को ध्वस्त किया गया एवं 40 अवैध प्रचार सामग्री को हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक द्वय विपिन उपाध्याय, राम अचल, एसएचओ इन्दिरा नगर टीम के साथ एवं एसएचओ विकास नगर, क्षेत्र से पुलिस बल के साथ, प्रवर्तन दल (ETF) स्कावाड लीडर रावत एवं टीम के अन्य सदस्य, राजस्व निरीक्षक कु० संगीता गुप्ता, 296 की टीम राजेश गुप्ता व अन्य स्टॉफ कि उपस्थिति में सम्पादित किया गया।
ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत अशियाना थाना के अन्तर्गत जौनल पार्क के आस-पास व पी०जी०आई० थाना के अन्तर्गत वृन्दावन सेक्टर – 8 व वृन्दावन योजना के मुख्य द्वार एवं कल्ली पश्चिम क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत अस्थाई 07 काउन्टर, 35 बोर्ड, 55 बैनर एवं 35 कियास्क, 30 बोर्ड फ्लैक्स एवं दो ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी, जोन-8 के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व कर अधीक्षक संतोष कुमार गुप्त व सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक प्रभाकर दयाल व देवी शंकर दुबे के साथ प्रवर्तन दल ( 296 ) व ई०टी०एफ० टीम की उपस्थिति में चलाया गया।