सचिन पाण्डेय
उन्नाव। एसवीएम इंटर काॅलेज उन्नाव के आस्था सभागार में ‘‘आधुनिक समाज में शिक्षकों का दायित्व’’ विषय पर एक दिवसीय शिक्षक सम्मेलन/संगोष्ठी का शुभारंभ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षा व शिक्षक की भूमिका अहम होती है। शिक्षकों के लिए बच्चों के अन्दर व्याप्त ऊर्जा को निखारना एक चुनौती पूर्ण कार्य है, इसके लिए हमारे शिक्षकों को वर्तमान परिवेश के अनुसार अपने आपको बदलना होगा। एक शिक्षक ही युग परिवर्तन करने वाले छात्रों की आधार शिला है। आधुनिक युग को देखते हुए शिक्षा में भी गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन आए हैं। उन्होंने कहा कि बदलते हुए परिवेश में शिक्षक की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
इस मौके पर उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, एसवीएम के प्रबन्धक नरेन्द्र भदौरिया, वेणु रंजन भदौरिया, प्रधानाचार्य रामवीर सिंह सहित कई शिक्षक गण मौजूद रहे