सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बांगरमऊ राजमार्ग पर सुब्हानीखेड़ा पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । बेहटा मुजावर क्षेत्र के रूरी सादिकपुर गाँव निवासी सन्दीप चौरसिया पुत्र राम शरण उम्र 25 वर्ष कल रात्रि बाईक से लखनऊ से वापस अपने घर के लिये निकला था अभी वह सुब्हानी खेड़ा पुलिया के ही समीप पहुँचा था की किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । मृतक के पिता राम शरण ने बताया की बेटा घर के लिये निकला था देर रात्रि तक जब घर नही पहुँचा तो हमने खोजबीन सुरु की पर कोई पता नही चल सका था सुबह जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई तो पूरे परिवार के होश उड़ गये । सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । मृतक के बड़े भाई कुलदीप चौरसिया उम्र 27 वर्ष की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व मार्ग दुर्घटना में हो गयी थी एक सदमा अभी पूरी तरह से भुला नही पाये थे असमय हुई दूसरे बेटे की मौत से परिजन बदहवास है । मृतक की माँ राम देवी,मृतक की पत्नी मोनी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मृतक की दो बेटियां उन्नति 3 वर्ष व गुड़िया 4 माह के सर से पिता का साया उठ गया ।