उन्नाव। लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 48 सौ रुपए तीन तमंचा 6 कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। थाना मांखी पुलिस ने रुपऊ पुल के पास से तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। थाना मांखी पुलिस द्वारा 19 मई को घटित लूट की घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों कों तीन तमंचा 12 बोर 6 जिंदा कारतूस, लूट के 48 सौ रुपए व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि 19 मई को रात समय करीब 10 बजे थाना माखी के ग्राम अन्नतखेड़ा नहर पटरी के निकट कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राहगीरों से 6 हज़ार 350 रुपये नगद लिये गये व 4 हज़ार रुपये फोनपे के माध्यम से UPI ट्रांसफर करवा लिए गए थे। वादी अर्जुन वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी ग्राम लाला खेड़ा पोस्ट पतारी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव द्वारा दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर थाना मांखी पर मुकदमा 3 व्यक्ति अज्ञात बुलेट सवार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राम आसरे चौधरी, उप निरीक्षक भगत सिंह व राजेश मिश्रा द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 3 अभियुक्त प्रतीक सिंह उर्फ आदित्य 22 पुत्र स्व० सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रूपऊ थाना माखी, संदीप विश्वकर्मा 31 पुत्र रामनारायण निवासी कुम्हारखेड़ा थाना माखी, विजय 23 पुत्र शिवमंगल निवासी ग्राम रूपऊ थाना माखी के कब्जे से तीन देशी तमंचा 12 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस व लूटे गये 48 सौ रुपए तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर बुधवार को समय करीब रात्रि 3.30 बजे रूपऊ पुल के निकट से गिरफ्तार किया गया तथा इनके द्वारा घटना में शामिल अपने एक अन्य साथी शुभम उर्फ गोगा पुत्र अशोक सविता निवासी रूपऊ थाना माखी जनपद उन्नाव द्वारा घटना से पूर्व रेकी किये जाने की बात बतायी गयी। अभियुक्तगण के बयान के आधार पर मुकदमे में शुभम उर्फ गोगा का नाम बढ़ाते हुए बरामदगी के आधार पर धाराओ की बढोत्तरी की गई है।
Related Articles
Check Also
Close