संवाददाता इरफान कुरैशी।।
शाहजहांपुर में दो दबंगों के बीच फिल्मी स्टाइल में एक दूसरे पर राइफल और तमंचा तानने का वीडियो सामने आया है। जिसमें आपस मैं रंजिश चल रही है। तो बीच सड़क पर एक-दूसरे ने दबंगों ने राइफल तानकर गोली मारने की कोशिश कर रहा थे। तभी बाइक सवार ने तमंचा निकालकर राइफल धारी पर निशाना लगा दिया। बीच सड़क पर हथियारों के निकाले जाने से अफरा तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहबाज नगर का बताया जा रहा है। जहां सीसीटीवी में साफ दिखाई पड़ रहा है। कि स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति बाइक को रोककर अपनी गाड़ी में रखी राइफल निकालता है। जैसे ही इस कार सवार राइफल तानता है, वैसे ही कुछ ही सेकंड में बाइक सवार गोट से लगकर तमंचा लोड करके राइफल भारी निशाना लगा देता है। लेकिन कोई भी एक दूसरे पर गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर पाता है। इसी बीच बाइक सवार तमंचा धारी मौके से भाग निकलता है। सीसीटीवी सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।