सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वाधान एवं क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत जी0आई0सी0 इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। सीओ ने सभी छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध से बचने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया। इसी क्रम में मगरवारा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक उमा अग्रवाल ने शासन द्वारा प्रदत्त सभी हेल्पलाइन नंबरों 1090 181 1930 155260 आदि के प्रयोग के विषय में बच्चों को बताया गया, ट्रैफिक विभाग से ट्रैफिक उ0नि0 नसीरुद्दीन जी ने बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल्स के बारे में जानकारी दी। डॉ आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। साथ ही अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने क्षेत्राधिकारी नगर महोदय से ट्रैफिक व साइबर क्राइम से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा विस्तृत रूप से दिया गया। अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप भदौरिया ने सभी आए हुए अतिथियों एवं अमर उजाला की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।