उन्नाव। जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में तहसील बांगरमऊ में आयोजित
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं गयीं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बीघापुर में डीएम द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, चकबंदी विभाग, विद्युत विभाग, बंटवारा, नाली, चकरोड, जमीन कब्जा आदि से संबंधित शिकायतों व समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारी निर्देशित किए गए कि जन सामान्य को शिकायतों को गंभीरता से सुनें और उनका समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निदान करें।इस अवसर पर कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।उन्होंने कहा कि समस्त कार्यालयों में दैनिक रूप से आने वाली शिकायतों का भी गुणवत्ता परक निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान डीएम द्वारा किसान बंधुओं को श्रीअन्न/ मिलेट्स के अंतर्गत रागी की फसल हेतु मिनी बीज किट्स वितरित किए गए।उप निदेशक कृषि द्वारा जानकारी दी गयी कि रागी जून और जुलाई के महीने में बोई जाती है तथा यह 110 से 120 दिन में तैयार होने वाली खरीफ की फसल है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, डीएफओ ईशा तिवारी, एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर, तहसीलदार बांगरमऊ दिलीप कुमार, सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह, उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, एलडीएम सुनील वर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल दत्तात्रेय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अमित सोनकर सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।