संवाददाता इरफान कुरैशी।।
(पश्चिमी) क्षेत्र के थाना, सआदतगंज पुलिस ने 2 वारन्टी गिरफ्तार। आरोपी 1 अनीस निवासी कल्लू की गडहिया वजीरबाग लान।2 शिवम विश्वकर्मा निवासी,360,214, मातादीन रोड थाना सहआदतगंज लखनऊ। उनके घरों से गिरफ्तार किया। थाना सहादतगंज प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस को एक के बाद एक सफलता हो रही है। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील कुमार शर्मा। दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।