संवाददाता इरफान कुरैशी।।
(पश्चिमी) क्षेत्र के थाना वजीरगंज पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। आरोपी 1 समीर उर्फ बांसुरी, निवासी पत्थर वाली गली।पुन्नू का मकान,मशकगऺज।2 शेखर कश्यप, निवासी 351,16,काली जी बाज़ार एवं अग्रवाल धर्मशाला थाना चौक लखनऊ।3 राजू शाह निवासी बऺजरहा थाना श्रीदत्तगंज जिला बलरामपुर। थाना वजीरगंज प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस को एक के बाद एक सफलता हो रही है। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील कुमार शर्मा। दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।