उन्नाव।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की 05 बाइक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक, उ0नि0 नरेन्द्र प्रताप, उ0नि0 बृजमोहन सैनी, उ0नि0 जयप्रकाश यादव, उ0नि0 इन्द्रदेव उपाध्याय मय फोर्स द्वारा दो अभियुक्त इरफान अहमद उर्फ करिया पुत्र अली हुसैन निवासी त्रिभुवन खेड़ा निकट वियर बार के सामने थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष, नियाज अहमद उर्फ सोनू पुत्र स्व0 छोट्टन निवासी गंगापार 16 बीघा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष को चोरी की दो बाइक मोटर साइकिल नम्बर UP35AQ3498 अपाचे सफेद व मोटर साइकिल नम्बर UP35 AQ9277 अपाचे रंग सफेद के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो से गहनता से पूछताछ पर तीन अन्य बाइक न0 UP35BJ4505 हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला चेचिस नं0 MLHAW115NHDS3050, इंजन नं0 HA11EVNHD67668, 02. बाइक नं0 UP78BV6037 TVS STAR रंग काला, चेचिस नं0 MD625MF5693F61332, इंजन नं० F91274738 03. बाइक बिना नम्बर की स्पलेंडर प्लस रंग काला इंजन नं0 HA10AGHHEE8429 चेचिस नं0 MBLHAR085HHE55291 बरामद की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0स0 380/2023 धारा- 41/411/413/414 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।