सचिन पाण्डेय
उन्नाव। एसपी के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त को एक अवैध तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 15 मई को अभियुक्त अमन उर्फ गुलशेर हैदर पुत्र मिर्जा वसीम हैदर निवासी टापे वाली गली हिजा अस्पताल के पास मंसूर नगर थाना शाहदतगंज जनपद लखनऊ को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा हसनापुर चौराहे के पास बहद ग्राम हसनापुर थानाक्षेत्र सोहरामऊ जनपद उन्नाव से 1 तमन्चा देशी 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त थाना बारासगवर जनपद उन्नाव के मुकदमा 07/2023 धारा 3/5A/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवा० अधि० व 11(1) (d) पशु क्रूरता निवारण अधि0 1960 में भी वांछित अभियुक्त है।