उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेलखनऊ

एस.आर. ग्रुप में “समन्वय 2023” का 12 वीं बार भव्य आयोजन किया।



रिपोर्ट-अमित कुमार शुक्ला।
लखनऊ – बख्शी का तालाब स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में आज 15 मई 2023 को बीटेक , एमबीए, एमटेक ,आई एमबीए , डी फार्मा , नर्सिंग छात्रों का फेयरवेल “समन्वय 2023” का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, उ0प्र0 सरकार, संजय गंगवार, राज्यमंत्री, गन्ना विकास, उ0प्र0 सरकार, दिनेश प्रताप सिंह, उद्यान मंत्री उ0प्र0 सरकार, मयंकेश्वर शरण सिंह, चिकित्सा शिक्षा, मंत्री उ0प्र0 सरकार, कुंवर बृजेश सिंह, लोक निर्माण राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री जल शक्ति, प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री, महिला कल्याण एवं विकास पुष्टाहार, श्रीमती रजनी तिवारी, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, दुर्गा शंकर मिश्र, मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री उ0प्र0, श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह, सभापति, उ0प्र0 विधान परिषद्, योगेंद्र उपाध्याय, मंत्री, उच्च शिक्षा, उ0प्र0, जेपीएस राठौर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता उ0प्र0, ब्रज बहादुर, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, कौशल किशोर, केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार, कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा अवध क्षेत्र, कौशल, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-अवध प्रांत, राकेश राठौर, राज्यमंत्री नगर विकास, श्रीमती बेबी रानी मौर्या, मंत्री महिला कल्याण बालविकास एवं पुष्टाहार, सुरेश राही, जेल मंत्री, पंकज सिंह जी, विधायक नोएडा, अवनीश अवस्थी, मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन उपस्थित थे। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ किया गया। जिसमें सत्र 2023 में पास आउट होने वाले छात्रों के लिए एसआर इंटरनेशनल एवं एस. आर. ग्लोबल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने ग्रुप डांस कर उनका स्वागत किया तथा फर्स्ट ईयर के छात्रों ने अलग-अलग नृत्य नाटिका कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने छात्रों से कहा कि आने वाले वर्षों में भारत की विकास दर विश्व के सभी देशों में प्रगतिशील रहेगी। जिससे हमारे प्रशिक्षित डिग्रीधारक युवकों को रोजगार के नए अवसर इस देश और विदेश में पर्याप्त रूप से उपलब्ध रहेंगे। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक विचारों में भी विश्व में उन्नत बनता जा रहा है जिससे हमारे छात्रों में चरित्र का निर्माण होगा और विश्व पटल पर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
दिनेश प्रताप सिंह, मंत्री उद्यान ने कहा कि छात्रों को असली संघर्ष डिग्री के बाद ही शुरू होता है और शिक्षा की उपयोगिता शिक्षण संस्थान के बाहर ही आती जाती है स्वतंत्र देव सिंह जीने कहा कि छात्रों को देश के निर्माण के लिए नित नए विचारों से, उत्पादों से, प्रयोगों से, उन्नत बनाने का प्रयास करना चाहिए। डॉ दिनेश शर्मा जी पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 ने कहा की शिक्षा हमें सही और गलत में भेद करना सिखाती है जिससे जीवन में हमारे निर्णय हमेशा सही रहे।
श्री योगेंद्र उपाध्याय, मंत्री उच्च शिक्षा उ0प्र0, ने कहा की उच्च शिक्षा या तकनीकी शिक्षा हमें औरों से अधिक ज्ञानी बनाती है जिससे समस्याओं को हम भली प्रकार समझ कर उसका निदान करना सीखते हैं और जीवन में हमेशा प्रयोग करते रहने का विचार रखते है,
कौशल किशोर केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार, ने कहा कि मंत्री जेपीएस राठौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, उ0प्र0, ने कहा की छात्र किसी भी संस्थान से तकनीकी ज्ञान लेकर डिग्री प्राप्त करें उसका खुद का विकास उसके आत्मबल और मनोबल और संघर्ष करने की क्षमता पर निर्भर करता है इसलिए जीवन में कभी भी संघर्ष करना नहीं छोड़ना चाहिए। पंकज सिंह विधायक नोएडा ने कहा कि आने वाला समय तकनीकी शिक्षा से स्नातक हुए छात्रों के द्वारा भारत निर्माण में अमूल्य योगदान करेगा और इस देश को विश्व गुरु बनाने में मदद करेगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 से देश के प्रतिभावान छात्रों को नवीन आयामों में कार्य करने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर एस. आर. ग्रुप के चेयरमैन,एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा हमारे यहां सभी छात्र जो बीटेक, एमबीए में शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं,उनमे लगभग हर छात्र को रोजगार प्राप्त हो चुका है जो रह गए हैं उन्हें आने वाले 1 महीने के अंदर रोजगार प्राप्त हो जाएगा, हमारी कोशिश रहती है कि प्रत्येक छात्र को शिक्षा संस्कार और रोजगार से पूरित कर भारत निर्माण में अपना योगदान इसी तरह से बनाए रखें,जिससे भारत का कल सुनहरा हो. सभी अतिथियों को एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button