सचिन पांडे
उन्नाव। थाना मांखी क्षेत्रांतर्गत चकलवंशी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में कार्य करने वाले सेल्समैन अंकित अवस्थी पुत्र राम प्रकाश अवस्थी नि0 हड़हा जनपद उन्नाव द्वारा थाना मांखी पुलिस को तहरीर दी गई कि दिनांक 04/05.05.2023 की रात्रि में अंग्रेजी शराब की दुकान से 180 एमएल की 04 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी हो गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 06.05.2023 को थाना मांखी पर मु0अ0सं0 110/2023 धारा 457/380/427 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया। दिनांक 08.05.2023 को मुकदमा उपरोक्त में उ0नि0 भगत सिंह व का0 जयपाल सिंह द्वारा अभियुक्त कल्याण पुत्र स्व0 मधुप्रसाद निवासी फतेहउल्ला नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष को चोरी की 04 अदद अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ मेथीटीकुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित झाडियों के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0दं0वि0 की वृद्धि की गई।