सचिन पांडे
उन्नाव। फतेहपुर चौरासी सीएचसी में एक मरीज ने इंजेक्शन के नाम पर स्टाफ नर्स द्वारा रुपये लेने के लगाए आरोप,मामला अधीक्षक के चौखट तक पहुंचा।
पूर्व में मियागंज सीएचसी में तैनाती के दौरान भी मरीज से रुपये लेते वीडियो हुआ था वायरल
जिस पर सीएमओ ने कार्यवाही करते हुए स्थानांतरण पुरवा कर दिया था लेकिन जुगाड़ लगाकर स्टाफ नर्स ने अपने मायके की सीएचसी फतेहपुर चौरासी ट्रांसफर करवा लिया था।
दवा लेने आये मरीज से केवल इंजेक्शन लगाने के नाम पर आज फिर स्टाफ नर्स ने लिए 60 रुपये
अधीक्षक ने मरीज द्वारा की गई शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा है।
स्टाफ नर्स सुमन मिश्रा पुत्री रामदुलारे मिश्रा की मरीजों से वसूली लगातार जारी।