सचिन पाण्डेय
उन्नाव। हसनगंज तहसील के अंतर्गत एलवाई मैनपुरिया स्कूल के सामने दो बाइकों में आपस में भिड़ंत होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टर ने तीनो की हालत नाज़ुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
आसीवन थाना क्षेत्र के संडीला चकलवंशी मार्ग पर एल वाई मैनपुरीया स्कूल के समीप आसीवन थाना क्षेत्र के गांव कोटरहा निवासी मुन्शीलाल पुत्र रामलाल उम्र 40 व विजय पुत्र राम गुलाम उम्र 22 के शाथ बाइक से गांव गौरा कला बड़े पापा के लडके के लिए लड़की देखने जा रहा था अभी वह चकलवंशी संडीला मार्ग पर एल वाई मैनपुरीया स्कूल के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे गांव गौरा कला निवासी कमल पुत्र शिवपाल की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डाक्टर ने तीनो की हालत नाज़ुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।