सचिन पाण्डेय
उन्नाव।दिनांक 04/05/2023 को शुभम गौड़िया द्वारा सूचना दी गई कि समय करीब 6.00 बजे के बाद सर्वोदय विद्यामन्दिर के पास बैठे थे। जहां पर प्रार्थी के पिता प्रमोद गौडिया व प्रार्थी का भाई मयंक गौडिया भी व अन्य कई लोग भी मौजूद थे तभी वहां पर सुनियोजित ढंग से जानलेवा हमला करने की नियत से करीब 20-25 लोगो के साथ एकराय होकर महेश निषाद, बाऊ पुत्र राजाराम, हजारी पुत्र भोला व गौरव निषाद पुत्र हजारी, पोली पुत्र मुन्नीलाल, व राधे पुत्र अज्ञात धीरज कश्यप, व नीरज कश्यप पुत्र लालता प्रसाद आदि सभी लोग आ गए और लाठी डण्डो के साथ हमला कर दिया । महेश निषाद ने धारदार हथियार से प्रार्थी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिस पर प्रार्थी के पिता प्रमोद गौडिया बीच में आ गये और जिसमें उनकी नाक पर गर्दन व हाथ पर और पीठ पर गभीर चोटे आयी और बाऊ, पोली ने भी धारदार हथियार से प्रार्थी के भाई मयंक गौडिया पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें मयंक के सीने सिर आंख व हाथ में गभीर चोटे आयी है। इस सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 250/2023 धारा 143/147/148/149/323 /504/506/324/308/307 IPC व 7 CLA एक्ट पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 05.05.2023 को मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित 1. महेश निषाद पुत्र स्व0 खुमान उम्र 47 बर्ष निवासी चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव, 2.अंकुश गौतम पुत्र राजकुमार गौतम निवासी आजाद नगर ठाकुर खेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र 22 बर्ष, 3.सूरज कश्यप पुत्र अशोक कश्यप निवासी बल्देव पार्क चम्पापुरवा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र 24 बर्ष, 4. पंकज कश्यप पुत्र लालता प्रसाद कश्यप निवासी उपरोक्त उम्र 22 बर्ष को गिरफ्तार किया गया।