सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम लला मंदिर पर आधारित बड़े पर्दे की फ़ीचर फ़िल्म राम का गुणगान के निर्माता संजय दुबे और लेखक व निर्देशक एल के कान्तेश ने गदन खेड़ा बाईपास स्थित होटल द कशिश क्राउन में उन्नाव के सहयोगियों के साथ बैठक की। उड़ान एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों सहित राम लला मंदिर से जुड़े कई वास्तविक पात्र महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। एल के कान्तेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वास्तविकता पर आधारित यह फ़िल्म समाज मे एक अलग स्थान बनाएगी। वहीं बनारस के दुबे घराने से निर्माता संजय दुबे ने बताया फ़िल्म के गीत स्थापित गायकों से रिकॉर्ड कराए जा रहे हैं। कार्यकारी निर्माता अनुराग सेंगर ने बताया कि उन्नाव में भी कई स्थानों पर फ़िल्म का शूट होगा। बैठक का समन्वयन कर रहे मनीष सिंह सेंगर ने बताया कि उन्नाव और आस पास के कलाकारों को भी फ़िल्म में बड़ा अवसर दिया जाएगा। प्रोडक्शन टीम ने उन्नाव से जुड़े सहयोगियों पूर्व सेंट्रल बार अध्यक्ष इंद्रमणि मिश्रा संजय, रेड क्रॉस उन्नाव के उपसभापति मनीष सिंह सेंगर और वरिष्ठ पत्रकार प्रसून शुक्ला को प्रतीक चिन्ह और राम पट्ट आदि भेंट कर सम्मानित किया।