संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने दिनांक 2,5,23, को मुखबिर की सूचना पर कि 1 स्कार्पियो कार गहरु रोड़ स्कूटर इन्डिया गेट नं 2 के सामने कच्ची रोड़ पर शराब बांटने के लिए गया है।इस सूचना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताया हुए स्थान पर पहुंचकर चारों तरफ घेर घार हिरासत पुलिस में लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश कुमार सिंह पुत्र सूर्यबक्श सिंह नि0 गोरी बाजार थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ को समय 22,30 बजे गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 20 पेटी बरामद हुआ। जिसमें 900 टैटा पैक विण्डीज देसी शराब 200 मि0ली पैक 180 लीटर देसी शराब व स्कॉर्पियो वाहन स0, यूपी 32 जीआर 4500 बरामद किया।स0,174,23, धारा 60, आबकारी अधिनियम व धारा 171,ग, भादवि पंजीकृत किया। इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।