संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुसल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले एक अभियुक्त को बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 02.05.2023 को थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 अंगद सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से थाना दही क्षेत्रांतर्गत तारगांव कब्रिस्तान के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्त संतोष पुत्र स्व0 महावीर लुहार उम्र करीब 52 वर्ष नि0 तारगांव थाना दही जनपद उन्नाव को 04 अदद तमंचे (तीन अदद तमंचे 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर), 05 अदद तमंचे अधबने, 15 अदद जिन्दा कारतूस (13 अदद कारतूस 12 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर), शस्त्र बनाने के उपकरण (प्लास 01 अदद, पेचकस 01 अदद, आरी 01 अदद, ब्लेड 02 अदद, रेती छोटी बड़ी 04 अदद,डाई 02 अदद, बोर की रेती 01 अदद, सुम्मी 02 अदद, हथौड़ा छोटा बड़ा 02 अदद, छेनी छोटी बड़ी 03 अदद, डिवाइडर 02 अदद,रेगमाल मोटा महीन, हैण्ड ड्रिल मशीन (प्रेशर मशीन), हैण्ड ड्रिल मशीन (छेद करने वाली),विलोवर भट्टी 01 अदद,निहाई 01 अदद, चादर के टुकड़े 04 अदद, स्प्रिंग 07 अदद, रिपिट पिन – 10 अदद,फायरिंग पिन मय स्प्रिंग 02 अदद,समसी 01 अदद ,07 अदद नाल 315 बोर, 03 अदद नाल 12 बोर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/23 धारा 3/5/25 A ACT पंजीकृत किया गया है।
- संतोष पुत्र स्व0 महावीर लुहार उम्र करीब 50 वर्ष नि0 तारगांव थाना दही जनपद उन्नाव
04 अदद तमंचे (तीन अदद तमंचे 12 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर), 05 अदद तमंचे अधबने, 15 अदद जिन्दा कारतूस (13 अदद कारतूस 12 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर), शस्त्र बनाने के उपकरण (प्लास 01 अदद, पेचकस 01 अदद, आरी 01 अदद, ब्लेड 02 अदद, रेती छोटी बड़ी 04 अदद,डाई 02 अदद, बोर की रेती 01 अदद, सुम्मी 02 अदद, हथौड़ा छोटा बड़ा 02 अदद, छेनी छोटी बड़ी 03 अदद, डिवाइडर 02 अदद,रेगमाल मोटा महीन, हैण्ड ड्रिल मशीन (प्रेशर मशीन), हैण्ड ड्रिल मशीन (छेद करने वाली),विलोवर भट्टी 01 अदद,निहाई 01 अदद, चादर के टुकड़े 04 अदद, स्प्रिंग 07 अदद, रिपिट पिन – 10 अदद,फायरिंग पिन मय स्प्रिंग 02 अदद,समसी 01 अदद ,07 अदद नाल 315 बोर, 03 अदद नाल 12 बोर) बरामद
आपराधिक - मु0अ0सं0 378/19 धारा 3/5/25 ए एक्ट थाना कोतवाली जनपद उन्नाव
- मु0अ0सं0 844/09 धारा 110 जी एक्ट थाना अचलगंज
- मु0अ0सं0 775/09 धारा 3/25 ए एक्ट थाना अचलगंज जनपद उन्नाव