उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

पुरानी रंजिश के चलते अधिवक्ता पर हुआ था जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

उन्नाव।अधिवक्ता रवि गौतम की पत्नि पूनम कुमारी ने थाना आकर सूचना दिया कि गुरुवार 13 अप्रैल को मेरे पति घर से कोर्ट जाने के लिए निकले थे, करीब लगभग सुबह साढ़े नौ बजे मरहला चौराहा के आगे स्टेडियम के पास बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरो ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जिसका इलाज नार्थ स्टार हास्पिटल मालरोड कानपुर मे चल रहा है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा धारा 307 पंजीकृत किया गया है। मुकदमा में कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 विनय कुमार व उ0नि0 राजीव कुमार मय हमराह फोर्स व सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से घटना कारित करने वाले दो युवक आशीष पुत्र रामसेवक निवासी खुदायपुर भटपुरवा थाना गदागंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 28 वर्ष,हरकेश पुत्र स्व0 राम दास निवासी बरारा बुजुर्ग डलमऊ थाना गदागंज जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष को दिनांक 21.04.2023 को मय घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर UP 33 AQ 7673 एवं मोबाइल वन प्लस के साथ प्रखर जी महाराज मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

एक वर्ष पूर्व वैवाहिक कार्यक्रम में हुआ था विवाद- रवी, सर्वेश व प्रदीप पुत्रगण श्रीराम गौतम नि०गण कंचन नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव तीन सगे भाइयों के मध्य पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद है, जिसमें सर्वेश उपरोक्त द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर रवि व प्रदीप को बेदखल करने के लिये वाद दायर किया गया था। जिससे रवी व सर्वेश के मध्य कई बार विवाद हुआ। करीब 01 वर्ष पूर्व दिनांक 28.04.2022 को जनपद रायबरेली के थाना खीरो क्षेत्रांतर्गत एक पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में रवी व सर्वेश के मध्य विवाद हुआ था, जिसमें अभियुक्त आशीष द्वारा सर्वेश के पक्ष से रवी के साथ मारपीट की गई, जिसके सम्बन्ध में थाना खीरों में मामला दर्ज है। इसी रंजिश के चलते अभियुक्त आशीष ने अपने दोस्त हरकेश उपरोक्त के साथ मिलकर रवी गौतम पर दिनांक 13.04.2023 को जानलेवा हमला किया गया था।

कोर्ट जाते वक्त अधिवक्ता पर हुआ था जानलेवा हमला- गुरूवार 13 अप्रैल को सुबह गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंचन नगर निवासी रवि गौतम अधिवक्ता सुबह अपनी काले रंग की कार से उन्नाव कचहरी जा रहे थे तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के पास बाइक सवार बदमाशों ने रुकवा कर गोली चलाई जो कि कार चला रहे अधिवक्ता के जा लगी जिसके बाद अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। पास पास के लोगो ने घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।अधिवक्ता की हालात गम्भीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए कानपुर एक प्राइवेट हॉस्पिटल नॉर्थ स्टार लेकर चले गए थे।कोतवाली गंगा घाट पुलिस जिला अस्पताल मौके पर पहुंची जहां पर परिजनों से और राहगीरों घटना की जानकारी ली वहीं इस घटना को लेकर उन्नाव एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया था कि एफआईआर दर्ज करके जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button