उत्तर प्रदेशलखीमपुर

हर्षोल्लास और अमन के साथ मनाया गया “ईद” का त्योहार – लखीमपुर-खीरी।

*”हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई”*
*”सब ने मिलकर ईद मनाई “*

*बरवर खीरी*
एक माह तक भूखे प्यासे रोज़ा रख कर के अल्लाह की इबादत के बाद रमज़ान उल मुबारक के पूरा होने पर मुसलमान ईद (खुशी) का त्यौहार मनाते हैं जिसे ईद उल- फित्र कहा जाता है, इसलामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है, आपको बताते चलें कि मुस्लिम समुदाय का यह पर्व बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है, इस वजह से मुस्लिम समुदाय में ईद के पर्व को लेकर बहुत ही अच्छा खासा जोश खरोश और चेहरों पर बेहद खुशियां दिखाई दी, ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं और पुरुषों ने बच्चों के साथ जमकर खरीदारी की, पूरा बाज़ार ईद के त्यौहार की हर ज़रूरत के सामान से गुलज़ार रहा। बरवर ईदगाह व सब्जी मण्डी वाली मस्जिद पर हजारों की संख्या में नमाज़ियों ने जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अनीस और मौलाना जलीस दिलकश की अगुवाई में नमाज़ अदा की गई।और अपने मुल्क, देश में तरक्की, खुशहाली, अमन, शांति और भाईचारे के लिए हाथ फैला कर दुआएं मांगी, और अल्लाह से दुआ करी कि हमारे मुल्क भारत पर किसी की बुरी नज़र ना लगे, अल्लाह पाक हमारे वतन भारत को हर बुरी नज़र से महफूज़ रखें। छोटे-छोटे बच्चों ने नए कपड़ों में एक दूसरे के साथ गले मिलकर और बड़ों से ईदी (इनाम) लेकर खूब चीजें खाई और मस्ती करी, उनके चेहरे की रौनको को देखते ही बन रहा था। हिंदू मुस्लिम ने गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखते हुए ईद बड़े ही प्यार, खुशियों और भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ गले मिलकर और सिवैया, मिठाई आदि से मुंह मीठा कर मनाई।
मुसलमानों का त्योहार “ईद” मूल रूप से अमन और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है, इस त्योहार को सभी आपस में मिलजुल कर मनाते है और खुदा से अपने मुल्क में अमन, सुख-शांति और बरकत के लिए दुआएं मांगते हैं, पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। शासन और प्रशासन ईद के पर्व को लेकर अपनी जिम्मेदारी के प्रति बेहद सक्रिय रहा, थाना पसगवां प्रभारी निरिक्षक निर्भय सिंह व बरवर चौकी प्रभारी नवीन कुमार द्विवेदी मय हमराह नें ईदगाह व नगर में व्यवस्थाओं को देखते रहे एवं पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि से हर गतिविधियों पर अपनी नज़र बनाए रखी और ईदगाह पर आए हुए सभी मुस्लिमों को ईद की दिली मुबारकबाद दी। उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स बेहद प्रशंसा के पात्र है क्योंकि पुलिस प्रशासन ईद के पर्व को अमन और शांति के साथ संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही मुस्तैद रहा, और हर तरफ अपनी पैनी नज़र बनाए रखी, ईद का यह पावन पर्व हर्षोल्लास, अमन,सुख, शांति और भाईचारे का पैग़ाम है।

रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button