संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में अमीनाबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 16,4,23,,को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा स0,22,2019, धारा,504,506, भादवि में एनबीडब्ल्यू वारंटी 2 नफर अभियुक्तगण 1 सिराज पुत्र फजल अहमद नि0 बी 20 हाता खुदाबख्श थाना अमीनाबाद लखनऊ 2 मेरा पुत्र फजल अहमद 20 हाता खुदाबख्श के घर में दबिश देकर थाना प्रभारी क्रश वीर सिंह पुलिस बल के साथ उसके घर को चारों तरफ से घेरघार कर धर दबोचा। लेकिन दोनों अभियुक्त भागने की फिराक में थे थानाअध्यक्ष पुलिस टीम ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया पुलिस हिरासत में लिया।मा0 न्यायालय में पेश किया। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है।तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।