संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सहादतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) क्षेत्र के थाना सहादतगंज अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए, लखनऊ कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 16,4,23, को 4 नफर वारंटी अभियुक्तगण 1 जुबेर पुत्र खलील नि0 खन्ना की तकिया थाना सहआदतगंज लखनऊ 2 रेशमा पत्नी जुबैर नि0 खन्ना की तकिया 3 मदीना पुत्र जुबेर खन्ना की तकिया थाना सहादतगंज से संबन्धित वादस0,5419,15,स0,250,15, धारा,147,457,323,504,506, भादवी व वारंटी अनूप सिंह पुत्र रामप्रसाद नि0 482ग मोहल्ला वजीरबाग अखाड़ा थाना सहआदतगंज लखनऊ को संबंधित क्रिमिनल मिस नं 106,22, धारा, 125 3 सीआरपीसी थाना सदना सीतापुर से उसके घर से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने थाने की कमान संभाली है वही अपराधियों के हौसले होते देख रहे हैं पस्त।
ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। मालूम हो कि इसी क्रम में , डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी सुनील कुमार शर्मा, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सहादतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा नेतृत्व में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।