उन्नाव।नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत पेय जल योजना फेज-1 व सीवरेज योजना फेज-1 तथा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्दिष्ट अनुदान से रोड स्वीपिंग मशीन का शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम मा0 विधायक सदर पंकज गुप्ता तथा डीएम अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद कार्यालय, उन्नाव के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया तथा विधायक सदर द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्नाव, शुक्लागंज एवं गंगाघाट क्षेत्रों हेतु गंगा बैराज के माध्यम से पेय जल योजना फेज-1 लागत 25351.53 लाख रू0 एवं उन्नाव सीवरेज योजना फेज-1 लागत 3929.34 लाख रू0 तथा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्दिष्ट अनुदान से रोड स्वीपिंग मशीन लागत 54 लाख रू0 का लोकार्पण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की महिला लाभार्थियों को आवास की चाभियां वितरित की गयीं।