संवाददाता इरफान कुरैशी।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी अमित कुमावत, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 6,4,23, को मा0 न्यायालय द्वारा जारी वादस,1565,14,स0, एनसीआर,118,06,धारा,323,504,506,भादवि थाना इटौंजा लखनऊ से सम्बन्धित 1 नफर वारंटी छोटू पुत्र गया प्रसाद पाल नि0 ग्राम खानपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ उम्र 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से मा0 न्यायालय निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र दिखाते हुए पुलिस हिरासत में लिया। थानाअध्यक्ष की कारवाही से अपराधियों में मचा हड़कंप । अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।