संवाददाता इरफान कुरैशी।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में इटौंजा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी अमित कुमावत, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 29,3,23, को थाना स्थानीयड पर वादी अनुपम कुमार राजवंशी पुत्र रामऔतार नि0 ग्राम व पोस्ट सिहामऊ थाना इटौंजा जनपद लखनऊ द्वारा उनके ट्रैक्टर की बैटरी को अज्ञात द्वारा चोरी कर लिये जाने बावत प्रा0 पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर स0,57,23, धारा,380, भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना को गंभीरता से लेते हुऐ कड़ी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30,3,23, को उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये 1 अभियुक्त कुलदीप शुक्ला उफ़ छोटू पुत्र सत्यप्रकाश नि0 ग्राम कोटवा नवीनगर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर उम्र 24 वर्ष को हरदा कालोनी तिराहे के पास से 1 चोरी गयी ट्रैक्टर की बैटरी व अवैध तमंचा 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस व चोरी प्रयुक्त 1 टाटा नैनो कार न0 यूपी 32 ईएल 6392, के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना इटौंजा प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।