सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाए जाने, उन्हें सुपोषण के प्रति जागरूक करने एवं मोटे अनाज(मिलेट्स) के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 मार्च से तीन अप्रैल तक पोषण पखवारा मनाया जा रहा है | इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय से पोषण रैली रैली निकाली गई | जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, जिसमें किसान बने हुए बच्चे मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। रैली में मोटे अनाज के बारे में लोगों को जागरुक किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पोषण पखवारा के तीन मुख्य उद्देश्य है,- मिलेट्स के प्रयोग को बढ़ावा देने देने के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित एवं जागरुक किया जाना है। मिलेट्स से बनी रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं | गर्भवती, धात्री और किशोरियों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है | इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों, नेहरू युवा केंद्र और एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, , स्वयं सहायता समूहों को संवेदीकरण किया जाएगा |पोषण पखवारा में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शून्य से छह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की लम्बाई/ऊॅचाई तथा वजन लेते हुए पोषण ट्रैकर पर फीड किया जाएगा है। समुदाय को पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान करने के लिए आंगनबाड़ी को सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र के रुप में विकसित किया जाना है। पोषण पखवारा के आयोजन के लिए गतिविधियों का आयोजन संबंधित कैलेण्डर के अनुसार, परियोजनाओं पर किया जा रहा है। पोषण पखवारा के अन्तर्गत ग्राम विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।