उन्नाव।बागेश्वर बाला जी धाम सरकार के महराज धीरेन्द्र शास्त्री जी के अयोजन की बनी रूपरेखा।अप्रैल माह में होगा पांच दिवसीय अनुष्ठान,दो दिन लगेगा बाबा का दिव्य दरबार।
बागेश्वर धाम के विश्व विख्यात पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के पांच दिवसीय विराट आयोजन के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौसेवा संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर रूपरेखा बनायी। उन्नाव कचहरी परिसर में प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ अनूप तिवारी के कार्यालय में बैठक प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा वाहिनी सीतेश सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुयी। उन्नाव और कानपुर के कई बड़े स्थलों पर चर्चा के साथ व्यापक स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाओं पर पदाधिकारियों ने अपने सुझाव रखे। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष सिंह सेंगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, जिला प्रभारी श्रीकांत तिवारी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि ने बैठक में अपने सुझाव रखे। पदाधिकारियों ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन पावन हनुमंत कथा के साथ दो दिवसीय दिव्य दरबार लगाकर लोगों के कष्ट निवारण किए जाएंगे। उन्नाव और कानपुर के सहयोगियों का इस पुनीत अनुष्ठान में सहभागिता का आवाहन किया गया ।