संवाददाता इरफान कुरैशी।।
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट का शुभारंभ,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर अहमद फारूकी और बोर्ड सदस्य सबीहा अहमद एवं प्रोफेसर सय्यद शफीक अहमद अशरफी ने आज उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चेयरमैन जफर अहमद फारूकी ने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी पहली प्राथमिकता है लोगों की सुविधा को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट (www.upsunniwaqfboard.org)आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। अब लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अब कार्यालय या बोर्ड के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे लोगों को दूर दराज़ हलकों से बोर्ड का चक्कर लगाना पड़ता था जिससे काफी परेशानी होती थी जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने आज एक ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट शुरू की है। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे साथ ही ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी प्रकार की जानकारी बोर्ड के नियमानुसार देनी होगी एवं प्रस्तुत दस्तावेजों की मूल प्रति स्थानीय जाँच अधिकारी को जांच के समय देनी होगी। इसके अलावा फार्म की सभी प्रकार की प्रोसेसिंग वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। सभी प्रकार की प्रोसेसिंग की जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। वेबसाइट(www.upsunniwaqfboard.org)