सचिन पाण्डेय
उन्नाव। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि सोमवार को उप निरीक्षक हसमत अली मय हमराह फोर्स द्वारा पाहीहरदो रोड साबुन फैक्ट्री मोड छप्पर के नीचे वहदग्राम पाहीहरदो से अभियुक्त मो० आदिल 29 पुत्र पीर मोहम्मद ग्राम पाही हरदों थाना बीघापुर के कब्जे से एक झोले मे 1 किलो 450 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।