उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

हत्या एवं हत्या के प्रयास की घटनाओं में शामिल 6 अभियुक्तों को 4 अवैध तमंचे और कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। थाना बिहार पुलिस एवं एस०ओ०जी० व सर्विलांस टीम द्वारा 12 मार्च को वांछित चल रहे 6 अभियुक्तों को 3 अवैध तमंचा 3 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 12 बोर एवं 1 अवैध तमंचा 1 अदद जिंदा कारतूस व 20 हज़ार नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 8 मार्च को हरी उर्फ हरीशंकर सिंह पुत्र गौरी सिंह निवासी ग्राम लोनियनखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उसके पुत्र अंशू सिंह उम्र 21 वर्ष के साथ गांव के अभियुक्तगण मंगल कुमार 24 पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र, दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र 58 पुत्र गजराज, बुद्धदेव 54 पुत्र गजराज व रवि शंकर पुत्र गजराज द्वारा गाली-गलौज करते हुए ईंट पत्थर से मार पीट की गयी, जान से मारने की धमकी दी तथा जान से मारने की नियत से अभियुक्त मंगल द्वारा अवैध तमंचे से मेरे लड़के अंशू के ऊपर फायर की गयी जिससे मेरे लड़के अंशू के बाये पैर की जांघ में गोली लग गयी है, जिसकी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर वादी हरी उर्फ हरीशंकर की तहरीर पर 8 मार्च को मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगण की तलाश कर उनके गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, कि 9 मार्च को सर्व निवासी ग्राम लोनियनखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा पुनः घटना कारित करते हुए खेत में सो रहे राजाराम पुत्र स्वा० श्यामलाल निवासी लोनियनखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव की रात करीब 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 10 मार्च को सुबह मृतक की पत्नी शिव देवी निवासी लोनियनखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमों में नामित वांछित चल रहे अभियुक्तगण मंगल कुमार पुत्र दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र, दुल्ला उर्फ कमलेन्द्र पुत्र गजराज, रवि शंकर पुत्र गजराज, बुद्धदेव पुत्र गजराज, अजय उर्फ नन्हा पुत्र कमलेन्द्र उर्फ दुल्ला, पुत्तू उर्फ जंगबहादुर पुत्र राममनोहर उपरोक्त को 12 मार्च को बिहार मौरावां मार्ग पर रेलवे क्रासिंग से बैसवारा स्टेशन की तरफ जा रही रेलवे लाइन के पास से 3 अवैध तमंचा 12 बोर मय 3 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस 12 बोर एवं 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस व 20 हज़ार नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button