संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में महानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 26,2,23,को लोगों को स्मैक बेचता है। अभियुक्त आकाश मौर्य उर्फ़ पासू पुत्र महेश मौर्य नि0 गणेश विहार कालोनी जगलाल पेट्रोल पम्प के पास निकड जुड़वा मन्दिर फैजुल्लागंज मड़ियांव लखनऊ चोरी छिपे स्मैक बेची जा रही थी।कि मुखबिर की सूचना पर महानगर पुलिस द्वारा अभियुक्त आकाश मौर्य उर्फ़ पासू उपरोक्त के पास से 13,2 ग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया। जिनके सम्बन्ध में स0,41,23, धारा,8/21, एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य) पुलिस आयुक्त,द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षण केशव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।