संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 14,2,23,को थाना स्थानीय पर स0,77,23, धारा,458,342,376da,506, भादवि व 3/5m, पास्को एक्ट से संबंधित 1 वांछित अभियुक्त अजीत कुमार चौहान उर्फ़ अभिजीत पुत्र पारसनाथ चौहान नि0 शिवपुरम कालोनी डिप्टीगंज थाना सुशान्तगोल्फ सिटी लखनऊ मूल नि0 नरवनी थाना मोहम्दाबाद जनपद मऊ उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी निरीक्षण शैलेंद्र गिरी ने लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में ,डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी सुश्री स्वाती चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।