संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में हजरतगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में दिनांक 14,2,23,,को थाना स्थानीय पर स0,1,23, धारा,2/3, यूपी गैंगेस्टर वांछित इनामिया अभियुक्त 1 अखिलेश पुत्र केशव सिंह नि0 549,451,डी सिकन्दरपुर नजूल बड़ा बरहा आलमबाग लखनऊ उम्र 30 वर्ष 2 भूपेंद्र सिंह रावत पुत्र दिनेश सिंह नि0 590पी,83, नरसिंह मंदिर कालोनी चरन भट्टा रोड़ एसजीपीजीआई उम्र 30 वर्ष को 1090 चौराहे के पास से गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
इसी क्राइम में (मध्य)नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी अखिलेश सिंह, कोतवाली हजरतगंज द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना हजरतगंज प्रभारी निरीक्षण अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।