उन्नाव। अनियंत्रित डंपर द्वारा विगत 22 जनवरी को आजाद मार्ग लखनऊ कानपुर हाईवे पर हृदयविदारक दुर्घटना में छःमृतकों में से एक भगवंतनगर विधानसभा के झउवा ग्रामसभा निवासी विमलेश तिवारी का असामयिक निधन हो गया था। ऐसी दुख की घड़ी में परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने दिया था। परंतु आचार संहिता के कारण आर्थिक सहायता नहीं की गई थी। उसी निमित्त में मंगलवार देर शाम को झउवा ग्रामसभा पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और स्वर्गीय विमलेश तिवारी की पत्नी को अपने निजी कोष से 50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दे कर उनकी मदद की है।