संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना चिनहट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पूर्वी) इलाक़े थाना चिनहट के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक,7,2,23, को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश वांछित अभियुक्त तथा दृष्टिगत प्राप्त सूचना पर डूडा कालोनी तिराहा कमता थाना चिनहट लखनऊ से अवैध चरस की बिक्री करने वाला एक शातिर अभियुक्त को समय 12,40 बजे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे में कुल 750, ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।स0,61,23, धारा,8/20, एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया। गिरफ्तार करके हाथ लगी बड़ी सफलता। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ते नजर आ रहे हैं। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में (पूर्वी) डीसीपी ह्रदेश कुमार,एडीसीपी सय्यद अली अब्बास, एसीपी अभय प्रताप मल्ल, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, जिसमें तहत आज थाना चिनहट प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस के हाथ लगी सफ़लता।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।।