संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया है कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं द्वितीय सोमवार को कन्या जन्म उत्सव मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।जिसके अनुपालन में आज जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बालिकाओं के साथ केक काटकर बालिका जन्मोत्सव मनाया गया, जिसमें 28 बालिकाओं को बेबी केयर किट एवं वस्त्र वितरित किए गए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में 10 नवजात बालिकाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में 6 नवजात बालिकाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचलगंज में 10 नवजात बालिकाओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर में 10 नवजात बालिकाओं के साथ कन्या जन्म उत्सव मना कर बेबी केयर किट का वितरण किया गया।