फतेहपुर।ललौली पुलिस ने DCM से एक करोड़ का गांजा बरामद कर की बड़ी कार्यवाही।
पकड़े गए अंतर राज्जीय गांजा तस्कर फर्नीचर के बीच मे गांजा की खेप छिपाकर लखनऊ सहित अन्य जनपदों में करने जा रहे थे सप्लाई।
मुखबिर की सूचना के बाद गांजा तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा
पकड़े गए दोनो तस्कर हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले
एसपी ने किया खुलासा
एसपी ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार का नकद पुरष्कार, IG से सिफफिश कर 50 हजार का पुरस्कार दिए जाने की अपील
ललौली के कोर्रा कनक तिराहे के पास का मामला।