सचिन पाण्डेय
उन्नाव। थाना गंगाघाट के ग्राम गजिया खेड़ा में हुए गोलीकांड का मामला गहराता जा रहा है। आप को बता दे कि आरोपी पक्ष के दो दर्जन से अधिक परिजन व ग्रामीण सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंच कर परिजनों ने बताया कि मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा। कल उन्नाव के थाना गंगाघाट में मेरे बेटे पर 307 का मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया। आरोपी कुंवर पाल के परिजनों ने बताया कि संजय निषाद ने खुद को गोली मारी और नाम मेरे बेटे का लेकर प्रार्थना पत्र दिया है। आरोपी पक्ष कुवर पाल के पीड़ित पिता ने बताया कि हमें न्याय चाहिए हमारे बेटे को षड्यंत्रकारियों द्वारा फंसाया जा रहा हैं। वही आरोपी कुंवर पाल की पीड़ित बहन ने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई मेरा भाई मौके पर ही मौजूद नहीं था वह बांगरमऊ में था और एक भाई मेरे साथ घर में था। यह पुरानी रंजिश का मामला है जिसमें मेरे भाई को फर्जी फंसाया जा रहा। जिस से परेशान होकर सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में पहुंच कर निष्पक्ष जांच करा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।