बाराबंकी

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से गई एक मजदूर की जान, दूसरा गंभीर

चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागा, पुलिस ने शुरू की तलाश।



बाराबंकी। थाना सफदरगंज अंतर्गत लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते हुए एक दर्दनाक हादसे में जहा एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इधर हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर ट्रेक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।

शनिवार की देर शाम पड़ोसी जनपद लखनऊ के चिनहट के एक सीमेंट गोदाम से ट्रैक्टर ट्राली पर सीमेंट लादकर जिले के उधौली स्थित एक दुकान पर सीमेंट छोड़कर वापस लखनऊ जा रहा था। रास्ते में अहमदपुर चौकी के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना ग्रस्त हो गई। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक दिलीप कुमार ने लापरवाही से एकाएक ब्रेक मार दिया। ट्रैक्टर की रफ्तार अधिक होने के चलते एका-एक ब्रेक लगने से उस पर बैठे ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर नीचे जा गिरे और एक झटके में दोनो मजदूरों के ऊपर से ट्रॉली गुजर गई। जिससे एक मजदूर सोनेलाल उर्फ़ गुड्डू पुत्र चंद्रिका निवासी कड़ेरा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर की मौके पर मौत हो गई।
वहीं हादसे में दूसरा मजदूर विनोद शुक्ला पुत्र ब्रज किशोर शुक्ला निवासी चरखता बनाई थाना हरपालपुर जनपद हरदोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद लापरवाह चालक घटनास्थल से 500 मीटर आगे ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद आस-पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सकों ने बताया कि हादसे में विनोद के दोनो पैर बुरी तरह से फेक्चर हो गए है।

Ankit Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button