संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। गुरुवार को वन विभाग पुरवा रेंज द्वारा विश्व वेटलैंड दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव किला के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को साथ लेकर बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय रेंजर प्रियदर्श चौधरी वन रेंज अंतर्गत ग्राम ऊंचगांव किला की बकनई झील के पास पहुंचे तथा पक्षियोंं की निगरानी कर विद्यार्थियों को उनके बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। रेंजर प्रियदर्श चौधरी ने बताया कि वन कर्मियों ने इस कार्यक्रम मे बगुला, जलमुर्गी, सारस, नकटा, पनकौआ आदि जलीय पक्षियों की जानकारी विद्यार्थियों और स्थानीय ग्रामीणों को प्रदान की है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौधरी, वन दारोगा अतर सिंह, विकास वर्मा, वनरक्षक रेनू सिंह, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।