
संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।उन्नाव/बांगरमऊ।अंसारी क्रिकेट ग्राउण्ड में चल रही सात दिवसीय बांगरमऊ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ । फाइनल मैच पूर्बिया टोला और नसीमगंज के बीच खेला गया जिसमें नसीमगंज ने रोमांचक जीत दर्ज की वहीं पूर्बिया टोले की टीम दूसरे स्थान पर रही। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे युवा समाजसेवी प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व लीग के संरक्षक मो.मुईन अंसारी एडवोकेट जिन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में मैदान पर फीता काटकर पहली गेंद खेलकर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया ।जिसके बाद मैच की शुरुआत हुई । वही मैच को देखने के लिए भारी संख्या में हजारों दर्शक मैदान में मौजूद रहे और रोमांचक मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि रहे युवा समाजसेवी मो.मुईन अंसारी एडवोकेट ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की युवाओं के द्वारा इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना अनुकरणीय है इन खेलों से जहां एक ओर युवाओं में स्वस्थ मानसिकता को प्रोत्साहन मिलता है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल युवाओं के लिए हितकर है उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी करनी चाहिए और ना केवल भागीदारी,खेलों को लक्ष्य निश्चित करके खेलना चाहिए ताकि इन खेलों में युवाओं का भी कैरियर बन सके श्री अंसारी ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी युवाओं एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक शहनवाज अंसारी उर्फ भूरा, मुंसिफ, दुल्ली, छोटे भय्या,बिलाल, निहाल, सुफियान,हनीफ, फैसल,आदि क्षेत्र के सम्मानित जन मौजूद रहे।