संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ट्राला और बस की भिड़ंत में 20 लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरी लेन में पहुंचे ट्राला से चार अन्य वाहन भी टकरा गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सोहरामऊ थाना अंतर्गत लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बजेहरा गांव के पास रविवार सुबह ट्राला और निजी कंपनी की बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 20 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।
टक्कर के बाद ट्राला दूसरी लेन में चला गया जिससे अन्य चार वाहन भी भिड़ गए। घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। जाम की स्थिति से बचने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया।