संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन उन्नाव स्थित परेड ग्राउंड में रैतिक परेड का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रजनी तिवारी राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 के द्वारा झण्डारोहण किया तथा परेड की सलामी ली गई । परेड में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की दो पहिया व चार पहिया पीआरवी, श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा परेड को संविधान के पालन की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर सहित परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टोलियों के टोली कमाण्डरों को पुरुस्कृत किया गया। इसके उपरान्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अति उत्कृष्ट सेवा पदक , उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन ऊ, विधायकगण, जिला जज , श्रीमान अपर जिला जज , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक , सिटी मजिस्ट्रेट व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।