संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।कैसरगंज रोड कहारों का अड्डा उन्नाव ब्यूरो कार्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मंडी परिषद के कांट्रैक्टर शरीफ अहमद उर्फ गुल्लू जी ने ध्वजारोहण कर तथा गांधीजी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा भले ही हमारी भाषा, जाति ,धर्म प्रांत, भेष ,परिवेश अलग हैं किंतु हम सबका एक ही गौरव है राष्ट्रध्वज जो सबसे सर्वश्रेष्ठ है। जहां एक और कार्यक्रम में शामिल हुए काव्या टेलीकॉम बिजनेस सेंटर के दिनेश आर्य ने उन शहीदों को नमन किया जिन्होंने अपने देश की खातिर जान कुर्बान कर दी वहीं दूसरी ओर पुरवा से पधारे विशेष संवाददाता अतुल शुक्ला ने देश के नागरिकों से शिक्षित होने की अपील की क्योंकि जब तक किसी देश के नागरिक शिक्षित नहीं होंगे वह देश कभी भी उन्नत नहीं कर सकता। इसके पश्चात वहां पर उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर समीम, रवि, अजय गुप्ता, डॉ संदीप कुमार ,रुस्तम, राजपूत, शैलेंद्र यादव, मुदस्सिर सहित आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्यूरो चीफ सुल्तान अहमद ने किया ।उन्होंने वहां पर आए सभी लोगों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।