संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर, द्वारा चलाया जा रहा अभियान में अपराधियों की धरपकड़ में गुडम्बा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (उत्तरी) डीसीपी एस एम कासिम आब्दी, एडीसीपी अभिजीत आर शंकर, एसीपी विजय राज सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं।
इस क्रम में आज थाना गुडंबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिनांक 25,1,23 को थाना गुडंबा को मुखबिर की सूचना मिली।कि रिंग रोड पनोरमा टेरिश कैफे पर अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा है। विश्वास कर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर आये वहां कुछ लोग बैठकर खा पी रहे हैं। तथा कुछ लोग अलग बैठकर हुक्का पी रहे थे। जिन्हें घेर घार के पकड़ लिया। जिनके कब्जे से 3 हुक्का पाईप 1 हुक्का बेस 1 हुक्का का चोरकोल एवं हुक्का का काफी वारदाना बरामद किया। पूछताछ करने पर अपना नाम 1 सुखवीर सिंह पुत्र नरेन्द्र उम्र 25 वर्ष नि0 ग्राम बहेलिया थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ 2 अजीत कुमार पुत्र रतन रावत नि0 ग्राम नजर नगर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ हुक्का बार का लाइसेंस तलब किया गया।तो नहीं दिखा सके तथा बार बार माफी मांगने लगे।स0,28,23, धारा 4/21,टोबाको एक्ट पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं लगातार एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रहे हैं। थाना गुडंबा क्षेत्र में
अपराधियों के हौसले हुए पस्त। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज थाना गुडम्बा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी बड़ी सफ़लता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।